शपथ ग्रहण सह ग्रेट कैम्प फायर कार्यक्रम हुआ संपन्न

Must Read

शपथ ग्रहण सह ग्रेट कैम्प फायर कार्यक्रम हुआ संपन्न

भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण सह ग्रेट कैम्प फायर कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़वन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी (कलेक्टर सारंगढ़- बिलाईगढ़)रहें।अति विशिष्ट अतिथि सम्मानीय कैलाश सोनी (राज्य सचिव भारत स्काउट छत्तीसगढ़) व अरुण मालाकार (जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ )रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डेजीरानी (DEO सारंगढ़ ) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मोनिका वर्मा (SDM सारंगढ़ ), टी.के.एस. परिहार (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ),सरिता पाण्डेय (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ),रजनी चोकलाल पटेल(सरपंच ग्राम पंचायत भेड़वन),बीडीसी जी, सोनाउ राम लहरे जी, विकास तिवारी, आर एस चौहान, महेंद्र केजरीवाल(समाजसेवी ) उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों की उपस्थिति में शिविर ज्वाल करके किया गया।ततपश्चात् आये हुये सभी अतिथियों को स्कार्प पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया।भारत स्काउट गाइड परिवार के आजीवन सदस्य बने सम्मानीय अरुण मालाकार, महेंद्र केजरीवाल,देवेंद्र केशरवानी, चेतन अग्रवाल सहित जिले के नव नियुक्त पदाधिकारियों को कलेक्टर व राज्य सचिव ने शपथ ग्रहण कराया।ततपश्चात् लिंगराज पटेल शिविर संचालक ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें जिले के लगभग 200 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग लेने की जानकारी दी।डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी कलेक्टर सारंगढ़ ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्काउट गाइड देश से प्रेम करना सिखाता है।स्काउटिंग एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ साथ संस्कार सिखाता है। बच्चों से रूबरू होते हुये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डालते हुये अपने मताधिकार का उपयोग करने अपील किया।अरुण मालाकार जी उद्बोधन देते हुये अपने स्कूली जीवन का अनुभव साझा किया।उन्होंने ने बताया कि स्काउट जीवन जीने की कला सिखाने के साथ समाज सेवा करना भी सिखाता है।इसलिए विद्यार्थी जीवन में एक बार जरूर स्काउटिंग से जुड़ना चाहिए।कार्यक्रम दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का हृदय जीत लिया।बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर आर.एस.चौहान पूर्व एबीईओ कसडोल द्वारा 5000रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।विकास तिवारी जिला अध्यक्ष रायगढ़ ने बांसुरी वादन करके लोगों का दिल जीत लिया।

कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट छत्तीसगढ़ ने कहा नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्काउटिंग गतिविधियों में बहुत जल्द अच्छा स्थान बना लेगा क्योंकि इस जिला को हमने राज्य के अच्छे स्काउटर गाइडर दिए है।बच्चों को अनुभवशील प्रशिक्षकों का लाभ लेते हुये जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाये दी।

जिले के स्काउटर का हुआ सम्मान 

टी.के.एस परिहार (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त छत्तीसगढ़ ) ने स्काउट गाइड पर प्रकाश डाला साथ ही जिले के स्काउटर भागवत प्रसाद साहू को स्काउटिंग के उच्चतम कोर्स हिमालय वुड बैज स्काउट मास्टर सफलतापूर्वक कोर्स पास करने पर प्रमाण पत्र देकर व बिट्स पहनाकर बधाई दिया। जिले का गौरव बढ़ाने वाले सक्रिय स्काउटर पूनम सिंह साहू को Rerientation Trening Course(RTO) पूर्ण करने हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र 

स्काउट गाइड /रोवर रेंजर के बच्चों ने ग्रेट कैम्प फायर में मन को लुभाने वाली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।जिसे देख दर्शक झूमने को मजबूर हुये। सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, गरबा नृत्य, देश भक्ति गीत, आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति ने चार चाँद लगा दी।रोवर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता प्रहसन प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू ने किया तथा मंच संचालन भागवत प्रसाद साहू के द्वारा किया गया। इस दौरान पवन कुमार नायक (HOC सारंगढ़),लिंगराज पटेल(डी ओ सी स्काउट सारंगढ़ ),शंकरलाल साहू (डी टी सी स्काउट सारंगढ़ ),दीपक कुमार पाण्डेय जिला सचिव,पूनम सिंह साहू जिला कोषाध्यक्ष,सुश्री धात्री नायक (डी.ओ.सी.गाइड सारंगढ़ ), सुश्री कल्पना भोई (डी.टी.सी. गाइड सारंगढ़),ओमप्रकाश चौहान(ब्लॉक सचिव सारंगढ़ ), त्रिवेणी रात्रे, भगवान प्रसाद बसंत क्वाटर मास्टर, समय लाल काठे, राजाराम साहू, रक्षपाल साहा, ओंकारेश्वर श्रीवानी, धनीराम निराला, मनोहर लाल साहू, वेदमती चौहान, पार्वती वैष्णव,मालाकार जी,चौहान मैडम जी, रुखमण सिंह सरदार,ओमप्रकाश पटेल, श्याम कुमार पटेल, मुरारी लाल आदित्य,दानीराम साहू,भेड़वन स्टॉफ,ग्रामवासी व बच्चें उपस्थित रहें।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This