सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम छिन्द में भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे ने किया मोदी सरकार के लाभार्थीयों से सम्पर्क

Must Read

BJP leader Harinath Khunte contacted the beneficiaries of Modi government in village Chhind of Sarangarh assembly

सारंगढ़ – सारंगढ़ विधानसभा केडार मंडल के ग्राम पंचायत छिंद मे भाजपा ने लाभार्थी जनसमपर्क किया सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे इस लाभार्थी सम्मेलन में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूंटे ने संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को सबके बीच रखा खूंटे ने बताया कि केंद्र मोदी सरकार आज जनता के लिए सब कुछ दिया आप खुद देख लीजिए कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है जब से कोई मंत्री ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी पूरी भ्रष्टाचार में संलिप्त थी आज भी देख लीजिए कांग्रेस सरकार के 5 साल का कार्यालय गुजरा नहीं उनके कई नेता और अधिकारियो पर ईडी का छापा पड़ रहा और जेल तक चले गए अधिकारी तो अधिकारी उनके खुद के करीबी सेकेटरी सौमिया चौरसिया को देखिए कहा है इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार मे पूरा कांग्रेस की सरकार डूब चुका है इतना ही नही खूंटे ने यह भी याद दिलाते हुए कहा कि जब देश में महामारी कोरोना काल मे मोदी सरकार ने मुफ्त में कोरोना वॉक्सिन दिया जो बिल्कुल मुफ्त था जिसका 1260 रु में मिलता है आज पूरा देश मे मुफ्त में दिया गया।

महामारी मे मोदी सरकार जनता के लिए हमेशा खड़े रहे इस तरह जनता के लिए काम करने वाली सरकार है ऐसे दर्जनों योजनाएं चलाई जिससे सीधे जनता को लाभ मिले मोदी सरकार नहीं आई तो तब माता बहने चूल्हा फुख फूख कर धुए से खाना बनाती खाना बनाने में भी परेशान और स्वास्थ्य पर भी धुवा का गहरा असर होता था इससे छुटकारा दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना लाई गई जिससे देश भर में गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया आगे खूंटे ने बताया कि ग्राम छिंद में उज्ज्वला योजना के तहत 500 से ऊपर महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरण किया जाना था किंतु अभी तक 308 लोगो को लाभ मिला है बाकी 200 हितग्राहीयो को नही मिल पाया लेकिन वहीं भाजपा की सरकार होता तो सभी हितग्राहियों को मिल जाता बल्कि और भी नए हितग्राही तक को मिलता खूंटे ने आगे बताते हुए कहा कि कोरोना काल मे इस आपदा पर मोदी सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों को सोचा और प्रति व्यक्ति 5 किलो बोनस चावल केंद्र सरकार ने दिया पूरे देश मे 81 करोड़ लोगो को दिया गया लेकिन उसमे भी कांग्रेस की भ्रष्ट भूपेश सरकार ने आपका हक छीन कर अपनी काली जेब भरने मे लग गए 5 किलो चावल को काट दिया और अपनी स्कीम बना कर 6000 हजार करोड़ का चावल घोटाला किया ।

आज केंद्र सरकार मुफ्त में चावल वितरण कर रही ये भी मोदी जी की ही देन है प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत दिया गया जो गरीबो को मुफ्त में वितरण कर रही । ये भाजपा की स्पष्ट नीति है जो भ्रष्टचार के आरोप नहीं लगे आगे खूंटे ने बताया किसान सम्मान निधि भी दिया जाता है उसे भी जनता तक नहीं पहुचने दे रहा भूपेश बघेल ने इसे भी रोक रखा है ताकि केंद्र की योजना का लाभ किसान या जनता तक मत पहुचे जब पूर्व में भाजपा की सरकार थी तो लाभ मिल रहा था लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से सारँगढ़ में 12000 हजार किसानों को लाभ नही मिल रहा ।लैंड सीडिंग आधार के नाम पर प्रदेश सरकार ने जान बूझकर काट दिया गया है जिससे केंद्र सरकार के लाभकारी योजना का लाभ किसानो को ना मिले इस मंशा से गरीब परिवार का एक सपना होता है कि उसका भी पक्का मकान हो आज आप सबके पास पक्का मकान होता अगर भाजपा की सरकार प्रदेश में होता तो मोदी जी ने गरीब तबके के परिवारों के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना लाई और टारगेट रखा था कि 2024 तक गरीब परिवारों को पक्का मकान बना कर देना लेकिन कांग्रेस ने उसे भी आप तक पहुंचने नहीं दिया प्रदेश में लगभग 16 लाख गरीबो की पक्का मकान बना था जिसे कांग्रेस ने रोक दिया आपके हिस्से का छत छीन लिया खूंटे ने आगे बताया कि अगर केंद्र की मोदी सरकार के कामो को एक एक करके बताऊ तो दिन गुजर जाएगा घर के साथ स्वच्छ भारत योजना के तहत हर घर को शौचालय निर्माण कराया मोदी सरकार से पहले कि स्थिति आप भली भांति परिचित है सड़के चलने की स्थिति में नहीं होता आज सबको शौचालय दिया और नतीजा आपके सामने है ऐसे एक अभियान के तहत निर्माण कार्य को कराया गया एक कहावत है डूबते की तिनके का सहारा महामारी मे जनता तक आर्थिक सहायता भी पहुचाई ओ भी मोदी सरकार की देन है.

जनधन खाता में महिलायों को कोरोना काल मे 500 रु भेजा गया था जिससे कोरोना काल मे लोगो को अमृत के समान मिला है भाजपा की सरकार हमेशा जन हितैशी और जनता को सीधा लाभ मिले इस तर्ज़ पर काम करती है , बेदराम जांगड़े, चिंता साहू, रामचरण साहू, नीलमणि साहू, आकाश भारद्वाज,रामरतन साहू,व किसान लाभार्थी ग्रामीण मौजूद रहे ।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This