कोयला खदान में गुंडागर्दी चरम पर, आखिर संरक्षण किसका ?

Must Read

Hooliganism at its peak in the coal mine, after all whose protection?

रायगढ़। एक बार फिर से जामपाली कोयला खदान में गुंडागर्दी चरम पर है। यदि जिला प्रशासन और पुलिस इन पर लगाम नहीं लगाएगी तो आने वाला समय ऐसे अराजक तत्व का मनोबल बढ़ता रहेगा।

बीते हफ्तों पहले संजय ने बीच सड़क पर कार से सैकड़ों ट्रक और डंपर को रोक दिया था, जिससे उस क्षेत्र से आने वाली सभी गाड़ियों चाहे बस हो या एंबुलेंस या अन्य उन्हें कई घंटे परेशान होना पड़ा था। आखिर इसके जिम्मेदार पर पुलिस ने कार्यवाही क्यों नहीं की। किसके संरक्षण में इसकी गुंडागर्दी लगातार क्षेत्र में बनी हुई है। जबकि जिले के सभी ट्रांसपोर्ट मिलकर कुछ नियम बनाए थे, जिसका पूर्व में पालन और कोयले का उठाव बहुत अच्छे से चल रहा था।

लेकिन संजय के दादागिरी ने कोयला खदान में नियमों की अनदेखी कर, अपनी दादागिरी के बल पर कोयले का उठाव और जबरन अपनी गाड़ियों को लाइन में ना लगा कर वहां की फिजाओं में जहर घोल रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This