ED ने मुख्यमंत्री को भेजा समन, इस बड़े घोटाले में होगी पूछताछ

Must Read

ED sent summons to the Chief Minister Hemant Soren

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाला केस में उन्हें नोटिस भेजा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाला मामले में सोरेन परिवार की संलिप्तता की बात कही जा रही है।

ईडी ने हेमंत सोरेन को केस संख्या 25/23 के सिलसिले में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को तलब किया है। झारखंड भूमि घोटाला मामले में अब तक ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक और कारोबारी बिष्णु अग्रवाल और बड़गाई अंचल सीओ भानुप्रसाद सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस केस में पूर्व से ही खनन घोटाला केस में जेल में बंद लाइजनर प्रेम प्रकाश से भी पूछताछ की जा चुकी है। बिष्णु अग्रवाल की रिमांड भी 11 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई है। बड़गाई अंचल सीओ ने हाल ही में पूछताछ के दौरान ईडी के समक्ष कुछ बड़े अधिकारियों और राजनेताओं का नाम लिया था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This