छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 – आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र समिति गठित…

Must Read

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 – आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र समिति गठित…

रायपुर – आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति के गठित कर दी है । 21 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति के आनंद प्रकाश मिरी अध्यक्ष बनाए गए हैं । पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडीया और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव घोषणा पत्र समिति के गठन का ऐलान किया । श्री मुंडीया ने बताया कि घोषणापत्र समिति में अन्यतम शुक्ल प्रदेश सचिव की भूमिका में हैं ।

चुनाव घोषणा पत्र समिति इस प्रकार है : आनंद प्रकाश मिरी अध्यक्ष , अन्यतम शुक्ल सचिव , कोमल हुपेंडी , गोपाल साहू , आकांक्षा सिंह , वदूद आलम , भानुप्रकाश चंद्रा , सूरज उपाध्याय , विशालकेलकर , उत्तम जयसवाल , प्रियंका शुक्ला धरम दास भार्गव , दुर्गा झा , शीत चंद्राकर मेहरबान सिंह , प्रकाश ठाकुर , सलीम काजी डी.पी. यादव , डॉ . एस . के अग्रवाल , अमित हिरवानी , तरूणा सबे बेदरकर ।

नए प्रवक्ताओं की सूची:-

गोपाल साहू , आनंद प्रकाश मिरी , आकांक्षा सिंह , भानुप्रकाश चंद्रा , मेहरबान सिंह , विशाल कैलकर , प्रियंका शुक्ला , उत्तम जयसवाल , विजय कुमार झा , तरूणा सबे बेदरकर , तेजेंदर तोर्डेकर , अन्यतम शुक्ल और गुलाब केडिया ।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This