तृतीय सोपान स्काउट गाइड व रोवर रेंजर जांच शिविर का हुआ आयोजन

Must Read

तृतीय सोपान स्काउट गाइड व रोवर रेंजर जांच शिविर का हुआ आयोजन

सारंगढ़ -नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में तृतीय सोपान एवं रोवर रेंजर निपुण जाँच शिविर का आयोजन शा उ मा वि भेड़वन किया गया है।प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में रजनी चोकलाल पटेल ग्राम पंचायत भेड़वन, अध्यक्षता प्राचार्य सोनाऊ राम लहरे , विशिष्ट अतिथि डॉ नौमिता तिवारी,रमेश पटेल, राधेश्याम पटेल, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन नायक, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।इस शिविर में नवीन जिला के तीनों ब्लॉक सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला से स्काउट 71, गाइड 77, रोवर 23, रेंजर 05 कुल 176 प्रशिक्षार्थी उपस्थित होकर स्काउटिंग का लाभ ले रहे है।रजनी चोकलाल पटेल ने उद्बोधन के दौरान बताया कि जिला के अलग अलग स्थानों से बच्चें कैम्प में आकर स्काउटिंग के गुण सीखते है। स्काउट जीवन में बहुत कुछ सिखाता है।स्काउट से जुड़कर बच्चें एक अच्छे नागरिक बनते है।इसलिए स्काउटिंग विद्यार्थी जीवन में बहुत जरुरी है। सोनाऊ राम लहरे प्राचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पाँच दिवसीय आवासीय शिविर में भाग लेकर कुछ सीख के जाने की बात कही।स्काउट संस्कार का प्रथम कड़ी होता है जहाँ बच्चें देश से प्रेम करना सिखते है।

सचिव दीपक पाण्डेय ने बताया यह शिविर पाँच दिनों तक चलेगा। स्काउट गाइड के बच्चें स्काउटिंग गतिविधियों के अनेक गुण सीखेंगे।शिविर दौरान चतुर्थ दिवस दिनांक 08.08.2023को ग्रेट कैम्प फायर व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आकर्षण का केंद्र होगा।

इस दौरान जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल,कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री धात्री नायक,क्वाटर मास्टर भगवान दास बसंत, भागवत प्रसाद साहू,रक्षपाल साहा,ओमप्रकाश चौहान,समय लाल काठे,धनीराम निराला,त्रिवेणी रात्रे सुखमती चौहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This