अनियंत्रित बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए जा गिरी नदी में, 6 लोगो की मौत

Must Read

Uncontrolled bus broke the railing of the bridge and fell into the river, 6 people died

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एक बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में गिर गई है. 6 लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी लगते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंची थी. बस में फंसी सवारियों और नदी में डूबे लोगों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस रांची से गिरिडीह जा रही थी. जैसे ही बस गिरिडीह-डुमरी पथ पर पहुंची तो अनियंत्रित हुई बस पुल की रेलिंग की तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में गिर गई. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. पुल से गुजर रहे अन्य लोगों ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस दी. स्थानीय लोग तत्काल ही लोगों को बस से निकालने में जुट गए थे. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. कई लोग बस में फंस गए थे और कई यात्री नदी में डूब गए थे. खबर लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी हुई है. पुलिस, प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय लोग रेस्क्यू में लगे हुए थे. स्थानीय लोग बस में अंदर जाकर लोगों की बचाने में जुट गए थे. एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This