रामपुर विधानसभा का क्या है मिज़ाज, कौन-कौन हैं कांग्रेस और भाजपा पार्टी के दावेदार.?

Must Read

What is the mood of Rampur assembly, who are the contenders of Congress and BJP party?

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है इस साल अक्टूबर नवम्बर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है निर्वाचन आयोग के साथ साथ सभी राजनीतिक दल भी आगामी विधानसभा को लेकर अपनी सरकार बनाने के लिए रणनीति बनाकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

कोरबा जिला के रामपुर विधानसभा आदिवासियों के लिए आरक्षित है अब तक रामपुर विधानसभा के मतदाताओं ने एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा पार्टी पर विश्वास जताता आया है वर्तमान में यहाँ से ननकी राम कंवर विधायक हैं। जब भी रामपुर विधानसभा के विधायक की प्रदेश में सरकार बनी है तब उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया है।

ननकी राम कंवर
ननकी राम कंवर

दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने सपने सजोये नेताओं ने अपने अपने पार्टी से विधानसभा का टिकट पाने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिये हैं कोरबा जिला में चार विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें से तीन पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है केवल रामपुर विधानसभा में भाजपा पार्टी से ननकी राम कंवर विधायक हैं।

भाजपा पार्टी से इस बार उम्मीदवार कौन..?

मोदी शाह फार्मूला से भाजपा पार्टी के युवा और स्वच्छ क्षवि वाले नेताओं की विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा और चाहत बढ़ गई है रामपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक ननकी राम कंवर की उम्र ढ़लती जा रही भाजपा पार्टी ननकी राम कंवर की विकल्प की भी तलाश में जुटी हुई है लेकिन आगामी विधानसभा के लिए भाजपा की ओर से विधायक ननकी राम कंवर विधानसभा टिकट पाने के लिए तैयारी में लग गए हैं अगर किसी कारण वश टिकट पाने में सफल नहीं होतें हैं तो वो अपने पुत्र संदीप कंवर को टिकट दिलाने के लिए दांवपेंच खेलेंगे संदीप कंवर वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं वहीं भाजपा से पूर्व जनपद अध्यक्ष कोरबा रेणुका राठिया भी विधानसभा टिकट पाने के लिए जुगाड़ में लगी हुई हैं

रेणुका राठिया
रेणुका राठिया

साथ ही भाजपा युवा नेता और जिला महामंत्री भाजपा कोरबा के टिकेश्वर सिंह राठिया भी इस बार होने वाले विधानसभा के लिए टिकट पाने के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर नेताओं से मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

टिकेश्वर सिंह राठिया
टिकेश्वर सिंह राठिया

कांग्रेस पार्टी में कौन है सशक्त दावेदार..?

रामपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा में सीटिंग विधायक श्याम लाल कंवर पर दांव लगाया था लेकिन पिछले विधानसभा में श्याम लाल कंवर का स्थिति ठीक नहीं थी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी काफी खराब रहा है आगामी विधानसभा के लिए फिर से श्याम लाल कंवर टिकट पाने के जुगाड़ में लगे हैं वहीं राठिया (कंवर) समाज से आने वाले फूल सिंह राठिया भी पिछले विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी जोगी को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं

श्याम लाल कंवर
श्याम लाल कंवर

पिछले विधानसभा में फूल सिंह राठिया जोगी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर थे। कांग्रेस पार्टी से  रिटायर शिक्षक अमृत लाल कंवर और पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला एवं सासंद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर भी टिकट पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं

फूल सिंह राठिया
फूल सिंह राठिया
धनेश्वरी कंवर

वहीं ज्योति किरण कंवर सरपंच लिमडीह भी कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने के लिए जोड़ तोड़ में लगी हैं ये कंवर समाज के अध्यक्ष भुवन सिंह कंवर की पत्नी हैं इनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि पैदाईसी कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुए है इनके जेठानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कंवर भी काग्रेंस पार्टी समर्पित होकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुके हैं , युवा कांग्रेस नेता कृतेन्द्र कंवर (अधिवक्ता) भी कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने के जुगाड़ में लगे हैं।

ज्योति किरण कंवर
ज्योति किरण कंवर

इन सभी दावेदारों की वर्तमान राजनीतिक स्थिति देखने में फूल सिंह राठिया की स्थिति काफी मजबूत लग रही है पिछले विधानसभा में फूल सिंह राठिया ने जिस तरह से रामपुर विधानसभा में नया पार्टी से अपनी सुझबुझ का परिचय दिखाते हुए कुशल रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा और वोट अर्जित किया और जिसका वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहा है फूल सिंह राठिया ने अपने बहू को जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भी विजयश्री दिलाने भी कामयाब रहे हैं फूल सिंह राठिया विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं।

जोगी और केजरीवाल की पार्टी भी किश्मत आजमाने को हैं तैयार..

अजित जोगी के स्वर्गवास होने के बाद भले ही प्रदेश में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार चल रहा हैं लेकिन रामपुर विधानसभा के पिछले विधानसभा के परिणाम को देखते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दिए हैं सब कुछ सही रहा तो जोगी पार्टी की ओर से इस बार बालमुकुंद राठिया का लड़ना लगभग तय है वहीं बात करें केजरीवाल की आप पार्टी की तो दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में भी अपनी राजनीतिक  उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते हैं फिलहाल रामपुर विधानसभा में आप पार्टी से कोई भी मजबूत दावेदार सामने नजर नहीं आ रहें हैं।

जगदीश पटेल की खास रिपोर्ट…

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This