रास्ता रोककर व्यवसायी से लाखो रुपए के लूट, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Must Read

Looting lakhs of rupees from a businessman by blocking the road, four accused were arrested by the police

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दीपका थाना क्षेत्र के सिरकी मोड़ में 24 जुलाई की पिछली शाम को एक व्यापारी से लाखों रुपयों की लूट के मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना दीपका के अप० क्रमांक 250 / 23 धारा 392,34 भादवि0 के प्रार्थी धीरज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक 24.07.2023 को मै रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से समान के पैस कलेक्शन कर 147000 रूपये को अपने काले रंग के बैग में रख कर शाम 05/20 बजे लगभग तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी 12 एपी-5890 से जा रहा था कि रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाडी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कुटी में सवार तीन लड़के जबरन चाकु दिखा कर रोकवाये उसमें से दो लड़के दो हाथ में चाकू रखे थे मुझे डराते हुये स्कुटी के सामने रखे वसुली की रकम 147000 हजार रूपये, हिसाब पर्ची, सैमसंग कंपनी का ए-50 मोबाईल फोन जिसमें जीओ कंपनी का सिम क्रमांक 982652646 एवं बीएसएनएल कंपनी का सिम क्रमांक 7587844808 को लुटकर भाग गये। लिखाया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की पता साजी हेतु लगाया गया कि दौरान पता साजी मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका एवं टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपी 1. राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान उम्र 20 सा0 जमनीमुडा 2. लोकेश उर्फ सोनु दास पिता डुमरदास उम्र 31 वर्ष सा1० टुटेलामुडा 3. अनिल कुमार जागडे पिता शिवचरण जागडे उम्र 24 साल सा० तिवरता 4. मनसुखा देवार पिता पी सी लाल देवार उम्र 20 वर्ष सा० थानखम्हरीया हामु० बैरियर के पास पाली को दबिस देकर पकड़ कर पुछताछ किया गया जो अपने एक नाबालिग साथी के साथ उक्त घटना को घटित करना कबुल किये आरोपीगणों से लुटे गये बैग एवं लुट की रकम शत प्रतिशत बरामद किया गया हैं तथा लुट में प्रयुक्त चाकु, ब्लेड एवं एक एक्टीवा तथा एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल जप्त किया गया। 04 अरोपीगणों को गिर0 किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This