हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के पीछे क्या है किसी की साजिश?

Must Read

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के पीछे क्या है किसी की साजिश?

हरियाणा के मेवात में हिंसा के पीछे क्या पेशेवर अपराधी हैं, हरियाणा पुलिस इसे बड़ी साजिश मानते हुए जांच कर रही है, लेकिन ये किसी से छिपा नहीं है कि मेवात इलाके में पेशेवर अपराधियों के बड़े गैंग हैं, लूटपाट, अपहरण से लेकर ये हत्या करने तक भी नहीं हिचकते. मेवात को नया जामताड़ा भी कहते हैं. अब इसी क्राइम और कम्यूनल एंगल की कड़ियां जुड़ती दिख रही हैं. अरावली की पहाड़ियों से घिरा मेवात इलाका, इसका फैलाव हरियाणा से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक है. हरियाणा में नूंह मेवात का मुख्य शहर है. सोमवार को नूंह दंगे की भेंट चढ़ गया. एक शोभायात्रा के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घंटो पथराव और फायरिंग हुई, इस हिंसा में केवल नूंह में ही 4 लोगों की मौत हो गई. हरियाणा पुलिस इसे बड़ी आपराधिक साजिश बताते हुए जांच कर रही है.

डीजीपी ,हरियाणा पी के अग्रवाल ने कहा कि हमने कई एसआईटी बनाई हैं, हर एसआईटी 7-8 केस देखेगी और जांच करेगी. हमने भी इस दंगे की पीछे की वजह टटोलने की कोशिश की. कुछ लोग कहते हैं कि नासिर और जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस शोभायात्रा में आने का खुला चैलेंज दिया था. पूरे मेवात में मोनू मानेसर को लेकर पहले से गुस्सा था. इसी बीच फरीदाबाद के बिट्टू बजरंगी का एक बयान आया जिसने आग में घी डालने का काम किया. लेखक सिद्दीकी अहमद मेव ने कहा कि नूंह इस मामले में 2 विडियोज ,एक तो मोनू मानेसर की है,मोनू पिछले 6 महीने में 3 मर्डर कर चुका है वो वांटेड है ,वो चैलेंज देकर कहता है कि मैं आऊंगा. उसको मेवात और राजस्थान पुलिस खोज रही है,इससे लोग भड़के हुए थे कि वो आ रहा है और चैलेंज देकर आ रहा है जो वांटेड है और दूसरा वीडियो फरीदाबाद के बिट्टू बजरंगी का है. जो कह रहा है मैं आ रहा हूं अपने जीजा का स्वागत नहीं करोगे क्या तो उससे यूथ भड़का हुआ था.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This