Saturday, March 15, 2025

54 वर्ष की उम्र में मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जिता, किया असंभव को संभव

Must Read

कन्हान:• जब जुनून हो कुछ कर गुजरने का तो राहो मे पहाड़, या खाड़ी कोई मायने नहीं रखती ,
ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है कन्हान निवासी डॉ श्री महेश राय ने,नागपुर में आयोजित खेलों नागपुर खेलों खासदार क्रीड़ा महोत्सव में 54 वर्ष की उम्र में कराटे जैसे मर्दानी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता,
महेश राय ने 74 से अधिक किलो खुला वज़न वर्ग में इस उम्र में भी सभी को पछाड़ के प्रथम स्थान हासिल किया ।


इस पर महेश राय का कहना है कि, उम्र का इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है। बस इंसान में कुछ करने की इच्छा होनी चाहिए। वह किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकता है। मात्र 15 महीने के अथक परिश्रम से ये संभव हो पाया। वे चाहते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी इंसान ने अपने जीवन में अपनी पसंद का
कुछ ना कुछ नया करते रहना चाहिए ताकि जीवन में रोमांच बना रहे ।
महेश राय ने इस उपलब्धी का संपूर्ण श्रेय उन्होंने अपने गुरु श्री दीपचंद शेंडे , पत्नी ज्योतिका राय, और मित्र ॲड. शैलेश नारनवरे को दिया हैं.
साथ ही कु माही शेंडे, रिद्म शेंडे, ने अपने अपने वजन वर्ग में प्रथम द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस जीत पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी , शिहान दीपचंद शेंडे , श्री संजय इंगोले , , एड अजय निकोसे, एड प्रफुल्ल अम्बादे जगदीश पाटिल आदि ने विजयी खिलाड़ियों को बधाइयां दी।

Latest News

होली पर खौफनाक वारदात: पिकनिक के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या

अभनपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी में होली के दिन ही एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक...

More Articles Like This