Thursday, October 30, 2025

बीड़ी पीते हुए सूने घर से जेवर-कैश उड़ा ले गए चोर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग. भिलाई के हुडको में सूने घर में लाखों की चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह वारदात तड़के 4 बजे की है. जानकारी के मुताबिक हुडको निवासी प्रसाद राव के घर में दो चोरों ने घुसकर दरवाजे का लॉक उखाड़ कर लगभग 3 लाख रुपए नगदी और गहने की चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के अंदर बीड़ी भी पिया है.

चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. प्रसाद राव अपने परिवार के साथ हैदराबाद में थे. सुबह-सुबह दो चोर उनके घर के भीतर कुदकर घुसे और ताला तोड़कर अलमारी का लॉक तोड़कर जेवर और कैश उठा ले गए.

जब चोर घर से बाहर भाग रहे थे उस समय प्रसाद राव के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसे देखा और लोगों को इकट्ठा किया. तब तक दोनों चोर वहां से फरार हो गए थे. आरोपियों को पकड़ने पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही.

Latest News

नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 46 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर, 30 अक्टूबर 2025। नगरनार थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय...

More Articles Like This