विधायक से संविदा कर्मियों ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Must Read

Contract workers met the MLA, submitted a memorandum to the Chief Minister

चिरमिरी: नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत प्रदेश के संविदा कर्मचारी अब अलग-अलग जिलों में जनप्रतिनिधियों से भेंटकर अपनी मांगे उनके सामने रख रहे हैं। इसी कड़ी में चिरमिरी में भी संविदा कर्मियों ने स्थानीय विधायक से भेंट कर अपनी मांगे उनके सामने रखी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।

संविदा कर्मियों ने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक़ उनका नियमितीकरण करें। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगे सीएम तक जरूर पहुंचाएंगे। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों को सौगात देते हुए उनके मानदेय में 27 फ़ीसदी की बड़ी बढ़ोत्तरी कि थी बावजूद वे सरकार के इस कदम से संतुष्ट नहीं हैं।

उनकी मांग है कि चूंकि कांग्रेस ने 2018 के अपने घोषणापत्र में उन्हें परमानेंट किये जानें की घोषणा को शामिल किया था लिहाजा अब सरकार 2023 के चुनाव के पहले अपने वादे पर अमल करें।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This