नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में NSUI के जिला उपाध्यक्ष समेत एक सहयोगी गिरफ्तार

Must Read

District Vice President of NSUI and a colleague arrested for raping a minor student

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में NSUI के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली समेत उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा नेता के होटल में NSUI के जिला उपाध्यक्ष ने नाबालिग लड़की को कई बार हवस का शिकार बनाया। हालांकि मामले में अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी सहित सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 11वीं की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ थाने में दर्ज कराई। कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली छात्रा को शादी का दबाव बनाकर आरोपी ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाने का झांसा भी दिया था, मगर बाद में आरोपी न सिर्फ शादी की बात से मुकर गया बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर कई बार आनाचार की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी युवक ने मैनपाट सहित अंबिकापुर के निशांत इन होटल में कई बार नाबालिग से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इधर पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि अफसर अली NSUI का जिला उपाध्यक्ष भी है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This