डोर टू डोर बन रहा आयुष्मान कार्ड

Must Read

डोर टू डोर बन रहा आयुष्मान कार्ड

सूरजपुर- जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर नंदजी पांडेय के निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के विश्वकर्मा जोन प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज एवं डॉ. एस. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में होम टू होम जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पतरापाली में प्रति व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। इसमें शिक्षक, सीएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन घरों में जाकर हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। जिनका राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल स्पॉट पर ही बनाने का प्रोसेस किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन कार्ड बनाने हेतु सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों को शिक्षक योगेश साहू द्वारा यह बताया जा रहा है कि 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया हैं, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें।

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 50 हजार तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 5 लाख की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान निहित है, जिसका लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों को ही मिलेगा। छूटे हुए लोगों से संपर्क करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा रहा। उल्लेखनीय है कि परिवार का हर सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। इसी उद्देश्य से कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हर व्यक्ति का किया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। आज पतरापाली में योगेश साहू, दीप्ति, उर्मिला सिंह, अंजली कंवर, सीता, अनीता ठाकुर, दुलेश्वरी यादव शामिल थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This