सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक – शिक्षा रहा अहम मुद्दा

Must Read

सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक – शिक्षा रहा अहम मुद्दा

सूरजपुर – जिला पंचायत के सभा कक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी की अध्यक्षता में संपादित की हुई। जिसमें अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पर गहन चर्चा की। जिसमें स्कूलों में चल रहे मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न आये इसके लिये सभी ने एक मत होकर अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही स्कूल मरम्मत कार्य की मल्टीपल क्रॉस चैकिंग हो इसके लिए स्कूल के हेड मास्टर, प्राचार्य और संबंधित अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी अपनी भूमिका अदा करेंगे इस पर सहमति बनी। इसके अलावा स्कूलों में शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुपात में सामंजस्य रहे, इस विषय पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा बैठक में पूर्व में आयोजित सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा में पारित किये गये कार्यवाही के संबंध में, कृषि विभाग अंतर्गत बीज वितरण, अनुदान एवं योजनाओं के संबंध में, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत समस्त सड़क मरम्मत कार्य, भुगतान, कार्य प्रगति एवं पूर्णता के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत हैण्ड पम्प की वस्तु स्थिति के संबंध में, वन विभाग अंतर्गत शासन के समस्त योजनाओं की जानकारी तथा वृक्षारोपण के संबंध में, विद्युत विभाग से खराब ट्रांसफार्मर और लो वोल्टेज समस्या वाले क्षेत्रों के निराकरण के स्थिति के संबंध में, 15वां वित्त जिला मद एवं जिला विकास निधि अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिके संबंध में, तथा सर्व विभाग प्रमुख से मासिक आय-व्यय की जानकारी व मासिक प्रगति की जानकारी ली गई।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,  बिहारी लाल कुलदीप, सुमन सिंह,  शशि सिंह,  सुहागवती राजवाड़े,  दुर्गा सारथी,  गीता जायसवाल,  लवकेश पैकरा,  अजय श्याम, लक्ष्मी राजवाड़े के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधी तथा जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व अन्य अधिकारीगण् उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This