आज से गाँव-गाँव एवं शहरों में बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

Must Read

आज से गाँव-गाँव एवं शहरों में बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

शहर से लेकर गांवों तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

समस्त छुटे हुए बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज

सूरजपुर- कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले में 27 से 31 जुलाई 2023 तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिविर आयोजन कर जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान जिले के समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर ( CHO,s ), रोजगार सहायक, सचिवों, आर.एच.ओ., द्वितीय ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम., बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मतानिनों एवं च्वाईस सेंटरों, शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के सीआरपी दीदीयों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन एवं नगर पंचायत अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिले के विभिन्न विभागों के लगभग तीन हजार अधिकारी कर्मचारीयों के मोबइल नम्बर रजिस्टर किया गया। अतः ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, मितानिन एवं शहरी क्षेत्र के नगर पंचायत पार्षद व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड की जानकारी ले सकते है एवं नजदीकी च्वाइस सेंटर अथवा अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों को आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

विशेष अभियान अंतर्गत जिले के पात्र एपीएल परिवार जैसे-शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य सर्विस में कार्यरत लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र एपीएल परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, एवं बीपीएल राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।

कलेक्टर ने जिले के समस्त आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपिल की गई है कि वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This