रील्स बनाने के चक्कर में युवक की मौत, वाटर फॉल में फिसला पैर

Must Read

रील्स बनाने के चक्कर में युवक की मौत, वाटर फॉल में फिसला पैर

कर्नाटक- उडुपी जिले में रील बनाने के कारण हुए हादसे का खोफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें झरने के पास खड़े होकर वीडियो बना रहे एक शख्स का पैर फिसल गया और वह झरने में बह गया। घटना दो दिन पुरानी है, शख्स की तलाश लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। शख्स का बचना अब मुश्किल माना जा रहा है।

हादसा उडुपी जिले के अरासिनागुंडी झरने पर रविवार को हुआ। यह उडुपी शहर के नजदीक स्थित है। दरअसल, कर्नाटक में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इसके चलते ही अरासिनागुंडी झरने में भी काफी पानी बह रहा है। इस दौरान ही एक शख्स अपने दोस्त के साथ झरने पर घूमने के लिए आया था। झरने पर पहुंचे शख्स ने अपने दोस्त से इंस्टाग्राम वीडियो के लिए रील बनाने को कहा और खुद झरने के बेहद करीब जाकर खड़ा हो गया। कुछ देर बाद अचानक उसका पैर फिसला और वह झरने में बह रहे पानी के साथ ही बह गया। बहने वाले शख्स के मोबाइल में घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This