कोरबा में नए नगर पालिका बनाने की अधिसूचना जारी, ये 8 वार्ड होंगे शामिल

Must Read

Notification issued to make Bankimogra a municipality, 8 wards will be included

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोगरा को नगर पालिक निगम से पृथक कर नया नगर पालिका परिषद गठित करने संबंधी घोषणा पर राज्य शासन ने अमल शुरू कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने बांकीमोगरा को नगर पालिका परिषद बनाने की घोषणा पिछले दिनों की थी। जिसके संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय द्वारा आज अधिसूचना जारी कर 21 दिवस के भीतर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।

आपको बता दे कि जारी अधिसूचना के अनुसार नगर निगम के 8 वार्डों को बाकीमोगरा नगरपालिका में समाहित किया जाएगा। इसमें वार्ड क्रमांक 60 गेवरा, 61 आदर्श नगर, 62 नरईबोध, 63 मोगरा, 64 घुड़देवा, 65 बाकी मोगरा एक, 66 बाकी मोगरा -2 तथा वार्ड क्रमांक 67 गजरा को नगर पालिक निगम से पृथक कर बाकीमोगरा नगर पालिका परिषद में शामिल किया जाएगा।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This