शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में स्वीप अन्तर्गत हुआ मतदाता जागरूकता का आयोजन

Must Read

शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में स्वीप अन्तर्गत हुआ मतदाता जागरूकता का आयोजन

सूरजपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में मतदाता जागरूकता अभियान ( SVEEP ) के अन्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों एवं अन्य कर्मचारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एवं प्राचार्य डॉ. एच.एन.दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  आनंद कुमार पैकरा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय लोकतंत्र में स्वीप कार्यक्रम की भूमिका पर चर्चा करते हुए उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों का परिचय कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन.दुबे ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आगामी निर्वाचन में अवश्य मतदान करने की अपील की।

महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि पाण्डेय द्वारा उपस्थित समस्त लोगों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। मास्टर ट्रेनर  दिग्विजय सिंह, सहायक प्राध्यापक, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न अभियानो, प्रतियोगिताओं आदि की जानकारी देते हुए सभी को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा उन्हें मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली आधुनिक मशीनों ( EVM and VVPAT) की जानकारी दी गई।

मास्टर ट्रेनर  सी.बी. मिश्र, सहायक प्राध्यापक, शासकीय रेवतीरमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 अक्टूबर-2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करते हुए पंजीयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा उन्हें वोटर्स पोर्टल एवं वोटर्स हेल्पलाईन एप्प के विषय में जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों को एप्प डाउनलोड कराया गया साथ ही उक्त हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीयन हेतु आवेदन ( Form-6) एवं मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार हेतु आवेदन ( Form8) की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई साथ ही ( Form- 7) एवं ( Form- 6 E के विषय में भी जानकारी सभी से साझा की गई।

वोटर हेल्पलाईन नम्बर 1950 के विषय में भी बताया गया तथा सभी से अपील की गई कि आगामी मतदान में वे न केवल स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करें अपितु अपने परिचित, पड़ोसी, मित्रों एवं परिवारजनों को भी अनिवार्यतः मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। मिश्र ने अपने व्यक्तव्यो में बताया कि लोकतात्रिक प्रणाली में प्रत्येक मत अमूल्य है, कई बार केवल एक मत से ही निर्वाचन के परिणाम बदल जाते है अतः यह आवश्यक है कि हम सभी मत का महत्व समझे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक  प्रतिभा कश्यप, दीपचन्द्र एक्का, अनिल चक्रधारी, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, डॉ. विकेश झा, डॉ. चदंन कुमार,  तुलसीराम राहंगडाले, क्रीडाधिकारी  राहुल नीरज एवं कार्यालयीन स्टाफ में से  यशवंत सिंह शाक्या,  नरेश कुजूर,  टमलेश्वर राजवाड़े तथा विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This