वन समिति के अध्यक्ष और सचिव ने पटवारी से सांठगांठ करके अपने परिजनों के नाम पर बनवा डाले फर्जी पट्टा, शिकायत के बाद हो रही जांच, पढ़े पूरी खबर…

Must Read

वन समिति के अध्यक्ष और सचिव ने पटवारी से सांठगांठ करके अपने परिजनों के नाम पर बनवा डाले फर्जी पट्टा, शिकायत के बाद हो रही जांच, पढ़े पूरी खबर…

कोरबा :- कोरबा जिला के करतला तहसील में वन भूमि पट्टा वितरण में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है जहाँ पर किसानों को बिना किसी भूमि पर कब्जा किए फर्जी तरीका से पट्टा का वितरण करने का शिकायत कलेक्टर कोरबा के साथ अनुबिभागिय अधिकारी कोरबा तहसीलदार करतला और पुलिस अधीक्षक कोरबा को किया गया है!

आप को बता दे की करतला तहसील के ग्राम बेहरचुआं के ग्रामीणों ने वन समिति के अध्यक्ष जगसिंह राठिया और सचिव होलसिंह पर आरोप लगाते हुए जिला के उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया है इन लोगों के द्वारा तत्कालीन पटवारी, सरपंच, सचिव से सांठगांठ करके बेहरचुआं के वन भूमि खसरा नंबर 2474,2471,1530 और अन्य खसरा नंबर की भूमि का अपने परिजनों के नाम पर फर्जी पट्टा बनवाया गया है! वन समिति के अध्यक्ष जगसिंह राठिया द्वारा अपने परिजनों के नाम पर लगभग 13 एकड़ जमीन का फर्जी पट्टा बनवाया गया है और सचिव ने भी अपने परिजनों के नाम पर लगभग 6 एकड़ 95 डिसमील जमीन का फर्जी पट्टा बनवा लिया गया है!

ग्रामीणों ने लगाए हैं वन समिति के पदाधिकारियों पर भेदभाव का आरोप…

ग्रामीणों का आरोप है की वन समिति के अध्यक्ष सचिव ग्राम पंचायत के सरपंच और तत्कालीन पटवारी द्वारा जो किसान वास्तविक वन भूमि पर वर्षों से काबिज हैं जिन पर उन लोगों के द्वारा खेती बाड़ी का कार्य किया जाता हैं इन लोगों के द्वारा इनसे द्वेष रखते हुए उनका वन भूमि पट्टा नहीं बनाया गया है जबकि फर्जी तरीके से अपात्र लोगों का पैसा लेकर फर्जी पट्टा बनवाया गया है जो सरासर गलत है शासन प्रशासन को इस मामला गंभीरता से लेते हुए जांच कर फर्जी पट्टा को निरस्त करना चाहिए और दोषीयों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए!

ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने का आदेश..

बेहरचुआं के ग्रामीणों द्वारा वन भूमि फर्जी पट्टा के शिकायत पर जांच करने का आदेश हुआ है हलका पटवारी द्वारा फर्जी पट्टा वितरण के संबंध में जांच करने के लिए शिकायतकर्ताओं और अनावेदक तथा अन्य ग्रामीणों के समक्ष जांच की गई है जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के लिए सौंपने की बात पटवारी विरेंद्र सिदार द्वारा कही गई है अब देखने वाली बात है प्रशासन कब तक फर्जी पट्टा को निरस्त करने की और दोषीयों पर कार्यवाही करती है!

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This