चलती बस से महिला को दिया धक्का,महिला की हुई मौत ,बस चालक और कंडक्टर पर एफआइआर दर्ज

Must Read

चलती बस से महिला को दिया धक्का,महिला की हुई मौत ,बस चालक और कंडक्टर पर एफआइआर दर्ज

ग्वालियर से मुरैना जा रही बस में सवार महिला और उसके पति का कंडक्टर से किराए को लेकर विवाद हो गया। महिला और उसके पति ने बस रोककर उतरने की बात कही, इस पर कंडक्टर ने बस रुकवाई। महिला उतरपाती इससे पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी और कंडक्टर ने चलती बस से उसे धक्का दे दिया। महिला का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और कुचल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

कंडक्टर और ड्राइवर बस लेकर भाग गए। इस घटना से गुस्साए स्वजन ने पुरानी छावनी इलाके में चक्काजाम कर दिया। पुरानी छावनी पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर पर एफआइआर दर्ज कर ली है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि मुरैना के जौरा निवासी विजय शाक्य अपनी पत्नी मिथलेश के साथ मुरैना जा रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी भूरी देवी, वीरवल, वीरवल की पत्नी माया व उसके बच्चे थे।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This