अनशन पर बैठा एक और संविदा कर्मचारी हुआ बेहोश, आनन-फानन में कराया गया अस्पताल दाखिल

Must Read

Another contract employee sitting on hunger strike fainted, was hurriedly admitted to the hospital

रायपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे एक और संविदा कर्मचारी की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। (CG Samvida karmchari Behosh) बताया जा रहा हैं कि उसके पिछले दो दिनों से कुछ खाया पिया नहीं था जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ी।

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीर विचार नहीं किया है। वहीं, सरकार की अनदेखी को देखते हुए संविदा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि आमरण अनशन पर बैठा एक संविदा कर्मचारी बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि बेहोश कर्मचारी 48 घंटे अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठा था। फिलहाल बेहोश कर्मचारी को उपचार के लिए अभनपुर अस्पताल ले जाया गया है, ​जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This