छात्र ने स्कूल की पहली मंजिल से लगाई छलांग

Must Read

छात्र ने स्कूल की पहली मंजिल से लगाई छलांग

कानपुर में कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी । उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। कानपुर पुलिस के डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को किदवई नगर के एच-2 ब्लॉक में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी जुटाई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। छात्र के दोस्तों ने बताया कि छुट्टी से पहले बच्चा पानी भरने गया था, जहां कुछ छात्र पहले से मौजूद थे। इस दौरान छात्रों के बीच सुपरहीरो की तरह कूदने की बात होने लगी और शर्त लग गई।

इसके बाद वह पहली मंजिल से कूद गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों का कहना है कि घटना बच्चों की नादानी की वजह से हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This