NIA ने बड़े आतंकी हमलों की साजिश का किया भंडाफोड़, ISIS आतंकी गिरफ्तार, 4 जगहों पर की गई छापेमारी

Must Read

NIA busts conspiracy of major terror attacks, ISIS terrorist arrested

नई दिल्ली: एनआईए ने बड़े आतंकी हमलों की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है. इस बारे में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार (20 जुलाई) को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल आईएसआईएस माड्यूल का भंडाफोड़ कर सांप्रदायिक आतंकी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है.

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के संकल्प को दोहराते हुए, एनआईए ने पूजास्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमलों की योजना को विफल कर दिया है. एनआईए ने तमिलनाडु में छिपे हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और त्रिशूर और पलक्कड में 4 स्थानों पर तलाशी ली है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय इनपुट और जांच के आधार पर, एनआईए ने केरल पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया और एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार स्थानों की तलाशी ली. आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन और पलक्कड़ में एक स्थान पर छापे मारे गए.

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This