Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27.01.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जूर का अमजद अंसारी आल्टो कार में नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु जिला कोरिया की ओर से शिवप्रसादनगर बसदेई तरफ जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम डबरीपारा में घेराबंदी कर कार सहित अमजद अंसारी पिता शेख हामिद उम्र 30 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई को पकड़ा जिसके कब्जे से 34 नग एविल इंजेक्शन व 15 नग एम्पुल नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई एस.आर.भगत, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, अशोक केंवट, निलेश जायसवाल व सक्रिय रहे।