रायपुर की सड़को पर नग्न प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़ी अपडेट, कई अपराधों में है संलिप्त !

Must Read

Big update against the protesters performing naked on the streets of Raipur

रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे 267 लोगों के नौकरी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ युवकों ने नग्न प्रदर्शन किया था. आमा सिवनी मोड़ के पास विधानसभा रोड में नग्न प्रदर्शन करने आए प्रदर्शनकारियों को ड्यूटी पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक ना सुनी. जिसके बाद पुलिस ने अश्लील और अवैधानिक प्रदर्शन को रोकने के लिए 29 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. सभी आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में यह भी पाया गया है कि कई आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा जैसे कई अपराधों में संलिप्त रहे हैं.आरोपी व्यंकटेश मनहर, जरहाभाठा बिलासपुर के खिलाफ थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अप.क्र. 505/21 धारा 147, 148, 149, 341, 294, 323, 506, 307, 397, 120बी आईपीसी दर्ज़ है.

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This