नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाईयों सहित 2 गिरफ्तार

Must Read

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाईयों सहित 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक  आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में बीते दिन थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में नशीली दवाई लेकर बिक्री करने ओड़गी से भैयाथान की ओर जा रहे है।
थाना झिलमिली पुलिस ने सूचना के आधार पर फौरन कार्यवाही करते हुए ग्राम करकोटी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सोहेल खान पिता मोहम्मद अशराफुल खान उम्र 21 वर्ष एवं शाहरूख रजा पिता रियाजुद्दीन खान उम्र 25 वर्ष निवासी मस्जिदपारा, सूरजपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 150 नग, नशीली टेबलेट 3300 नग, एम्पुल 100 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन-टेबलेट, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू, एएसआई ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, सुखनंदन सिंह श्याम, आरक्षक हेमंत सिंह, राकेश सिंह, भिमेश आर्मो, चंद्रदेव मरावी, नोबिन लकड़ा, रामदयाल राठिया, सैनिक अनिल विश्वकर्मा व राकेश सिंह सक्रिय रहे।
वहीं दूसरे मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने बीते दिन मुखबीर की सूचना पर ग्राम डगमला में घेराबंदी कर समीर अंसारी उर्फ लाल पिता स्व. शाह मोहम्मद उम्र 33 वर्ष निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन 7 नग जप्त किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम उमापुर निवासी राजू साहू से नशीली इंजेक्शन खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ने राजू साहू पिता दिलेश्वर प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम उमापुर, थाना रामानुजनगर को दबिश देकर पकड़ा। मामले में धारा 21(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक अमलेश्वर सिंह, दीपक यादव व महेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This