रोजगार सहायक संघ ने आरोपों का किया खंडन, थाने मे दर्ज कराई शिकायत….

Must Read

रोजगार सहायक संघ ने आरोपों का किया खंडन, थाने मे दर्ज कराई शिकायत….

सारंगढ़: विगत दिनों रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किया गया था, जिस दौरान मीडिया कवरेज करने गई रिपोर्टर द्वारा कथित रूप से अभद्रता एवं अन्य शिकायत की गई थी, जिस पर रोजगार सहायक संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने आरोपों को सिरे से खारीज करते हुवे गलत करार दिया है, एवं छवि धूमिल करने की शिकायत भी थाने मे दर्ज कराई है।

थाने मे दी गई शिकायत के अनुसार –

ग्राम रोजगार सहायक संघ के मुताबिक वे सभी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निवासी हैं जो कि दिनाँक 12-07-2023 को इनके द्वारा वादा निभाओ एकदिवसीय रैली का आयोजन किया गया था , तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने हेतु कलेक्टर जिला कार्यालय गए हुए थे,जहां समाचार संकलन के लिए कथित महिला पत्रकार अपने पति के साथ आये हुए थे जिनके द्वारा बाईट लेने के दौरान ग्राम पंचायत में फर्जी मस्टररोल उपयोग करते हो उसके सम्बन्ध में क्या कहना है पूछा गया था? जिसके प्रत्युत्तर में महिला ग्राम रोजगार सहायक द्वारा बोला गया कि इस तरह कोई फर्जी नहीं किया जाता है कहकर शालीनता से पत्रकार के बात को खंडन किया गया, जो मांग अनुरूप नहीं है कहकर उस बाईट को डिलीट करने का आग्रह किया गया । संघ ने आगे लिखित शिकायत मे कहा कि तदुपरांत पत्रकार द्वारा झल्लाहट एवं गुस्सा में बोली कि एक पत्रकार द्वारा लिए गए बाईट को डिलीट करवा रहे हो, मैं तुम लोगों को देख लुंगी कहकर कलेक्टर कार्यालय से चली गई ,उसके बाद संघ को बदनाम करने एवं बदला लेने के के उद्देश्य से कूट रचित मनगढ़ंत कहानी बनाकर शिकायत दर्ज कराई गई है, हमारे संघ पर लगाए गए सारे आरोप मिथ्या एवं निराधार है। संघ का कहना है कि उक्त कृत्य से ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला सारंगढ़बिलाईगढ़ (छ. ग.) के मान सम्मान को ठेंस पहुंचा है आमजन, प्रदेश स्तर पर हमारी छवि धूमिल हुआ है, अतः संघ ने कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

पत्रकार हमारी आवाज़ हम नही कर सकते दुर्व्यवहार – भोगीलाल सिदार

मीडिया को संबोधित करते हुए भोगीलाल सिदार ने स्पष्ट किया कि पत्रकार ही हैँ जो हमारी परिस्थिति को समझते हैँ, और वर्तमान मे वही हमारी आवाज़ हैँ जो हमारी मांगो को सरकार तक पहुंचा सकते हैँ, ऐसे मे कोई कैसे किसी पत्रकार से दुर्व्यवहार कर सकता है! जबकि उक्त बाईट भी एक महिला पत्रकार द्वारा दी गई थी। हमारे पास तत्कालीन बाईट की फूटेज़ भी मौजूद है, जिसमे हमारे संघ की महिला कर्मचारी द्वारा बड़ी शालीनता से सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया था। हम किसी पर कोई कार्यवाही नही चाहते लेकिन, बेवजह हम पर मिथ्या आरोप लगाया गया इसलिए हमे मजबूरन कानून की शरण मे आना पड़ा।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This