विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित

Must Read

विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ। विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेताओं ने स्व. विद्यारतन भसीन और स्व. भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक का अचानक यूं चले जाना काफी दुःखद है।

स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्व. भसीन संवेदनशील व्यक्ति थे। वहीं स्व. भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्व. भानुप्रताप सिंह छात्र राजनीति से सक्रिय थे और वे हमेशा समाज सेवा से ही जुड़े हुए थे। मंत्री मोहन मरकाम ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों नेताओं का जाना अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई को कल तक लिए स्थगित कर दिया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This