प्राथमिक शाला सरगांव के प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक डॉ. प्रीतम सिंह

Must Read

प्राथमिक शाला सरगांव के प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक डॉ. प्रीतम सिंह

शिक्षा से देश और समाज की दिशा तय होती है: बिंदेश्वर शरण सिंह देव

सूरजपुर । शिक्षा सत्र प्रारंभ के साथ ही प्रदेश भर के समस्त विद्यालयों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश कराया जाता है। इसी कड़ी में आज ग्राम सरगांव प्राथमिक शाला स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रीतम सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूरजपुर बिंदेश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सरगुजा ,आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते रहे।

बात दें कि विद्यालय के नवप्रवेशित छत्राओं को विद्यालय आने प्रेरित करने उनको प्रवेश उत्सव मनाकर स्वागत किया जाता है ताकि उनके अंदर पढ़ाई के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हो। इसी तारतम्य में सूरजपुर के सरगांव प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रीतम सिंह उपस्थित थे। उन्होंने वहां उपस्थित पालक, छात्र और शिक्षकों को अपने संबोधन में कहा कि बिना शिक्षा के समाज और देश का दिशा तय करना बहुत मुश्किल है इसीलिए हम सबको शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने आसपास के छात्रों को प्रेरित कर विद्यालय भेजें। इसी कड़ी में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत पहली से दसवीं तक शासकीय स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है जिससे सभी वर्गों के छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करने छात्रवृत्ति के साथ सायकल वितरण भी किया जा रहा है ताकि हमारी बेटी, बहन को विद्यालय तक जाने में कोई दिक्कत न हो। आगे कहा सभी पालकों को अपने बच्चों में भेदभाव न करते हुए लड़के और लड़कियों को बराबर ध्यान देते हुए पढ़ाएं। सरगांव प्राथमिक शाला स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अतिथियों का जोर शोर से स्वागत किया गया साथ ही नवप्रवेशित छात्रों का चंदन टीका लगाकर मुंह मीठकर कर बच्चों को सम्मान के साथ विद्यालय प्रवेश कराया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सूरजपुर शिव भजन सिंह मरावी, मयंक जायसवाल, राम कुमार, राजकुमार, रामजीत, ललिता मैडम, सुचिता गुप्ता, प्रचार, अमन सिंह तथा शिक्षक, शिक्षिका, पालक व बालक उपस्थित रहे।

Latest News

नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता, 8 लाख 84 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय-सह-मुख्य संरक्षक...

More Articles Like This