पुराने बर्तन पालिस कर नए बर्तन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

पुराने बर्तन पालिस कर नए बर्तन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। ग्राम अर्जुनपुर थाना रामानुजनगर निवासी बालम सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति गांव में आकर पुराना कांस का बर्तन पालिस करने के बहाने व पुराने बर्तन के जगह पर नए बर्तन देने के नाम पर 42 हजार रूपये के बर्तन की ठगी किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही रज्जक खान, शमीम खान व पवन राय को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर कांस का बर्तन कीमत करीब 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपी रज्जक खान पिता स्व. नूरू खान उम्र 33 वर्ष निवासी संजयनगर, टिकरापारा रायपुर, शमीम खान पिता लूतफर खान उम्र 42 वर्ष, निवासी संजयनगर टिकरापारा रायपुर एवं पवन राय पिता स्व. सूर्या राय निवासी टुन्डला, थाना केसिंगा, जिला काला हाण्डी उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव, विकास सिंह, महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This