2023 नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बिलाईगढ़ , टिहलीपाली की लक्की कुमारी ने जीता पदक

Must Read

2023 नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बिलाईगढ़ , टिहलीपाली की लक्की कुमारी ने जीता पदक

 

सारंगढ़/बिलाईगढ़:- दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (बिलासपुर) सरकंडा खेल परिसर में 8 और 9 जुलाई को आयोजित किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों ,महाराष्ट्र मणिपुर, आसम ,उड़ीसा,अन्य राज्यों से लगभग 400 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।कार्यक्रम की आयोजन सोतोकान कराटे डु इंडिया के अध्यक्ष हैदरअली व सचिव,वरुन पांडे सहित छेदी लाल साहु एवं कराटे फैडरेशन के अन्यों की उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला सारंगढ़, बिलाईगढ़,(छ.ग), सोतोकान कराटे डु इंडिया के खिलाड़ीयों के सब जूनियर कैडर, जूनियर सीनियर ,काता,कुमेते ,(फाईट)में ग्रामीण अंचल की टिहलिपली में रहने वाली लक्की कुमारी ,माता वेदमती निराला ने गोल्ड मेडल के साथ सिल्वर मेडल भी अपने नाम अर्जित कर अपने सारंगढ़ जिले के साथ अपने गांव का भी नाम रौशन किया सरसींवा अंचल के ग्रामीण इलाकों से कराटे का अभ्यास कर बिलाईगढ़ ब्लाक की रहने वाली लक्की कुमारी ने साबित कर दिया कि मेहनत लगन और निरन्तर अभ्यास से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। सरसींवा, ओड़काकन, कराटे कोच अश्वनी कुमार जांगड़े ने लक्की को बधाई देते जानकारी दी कि प्रतियोगिता चुनौती पुर्ण रहा जिसमे हमे और अधिक मेहनत के साथ और अभ्यास की आवश्यकता है। साथ ही सभी माता ,पिता(पैरेंट) को अपनी, बालिकाओं को कराटे का गुण सीखा कर आत्म निर्भर बनाने की बात कही ताकि जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर देश-प्रदेश और जिले के लिए अधिक से अधिक मेडल जीत कर नाम रौशन करें।

संगीत महाविद्यालय कोट के गुरु जी मायराम बघेल जी ने लक्की को आशीर्वाद प्रदान कर मुह मिठा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं निरंतर इसी तरह कराटे खेल मे अनवरत मेहनत करने को किया प्रेरित।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This