अवैध रूप से ट्रक में दुसरे राज्य के उर्वरक खाद को रखकर परिवहन करते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

Must Read

अवैध रूप से ट्रक में दुसरे राज्य के उर्वरक खाद को रखकर परिवहन करते दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

आरोपियों के कब्जे से एक टाटा मोटर्स कंपनी का 16 चक्का ट्रक क्रमांक RJ-34-GA-2892 12 नग युरिया बोरी एवं 297 नग पोटास बोरी, कुल 309 बोरी अवैध उर्वरक खाद किमती लगभग 5,25,300/- (पाच लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये)

02 नग एन्ड्रायड मोबाईल

नगदी रकम 5900 /- रूपये जप्त किया गया

नाम आरोपी

(1) श्रीनिवास मीना पिता स्व. केला प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 47 वर्ष निवासी रतियापरा करौली

तहसील मासलपुर थाना करौली जिला करौली (राजस्थान) (2) शिवलाल पिता हेतराम जाति रावमाट उम्र 32 वर्ष निवासी 20 चक आबादी, 4 LKSB तहसील पीलीबंगा, थाना गोलुवाला जिला हनुमानगढ ( राजस्थान )

श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 12/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक टाटा मोटर्स कंपनी का 16 यक्का ट्रक क्रमांक RJ-34-GA-2892 में अवैध रूप से उर्वरक खाद को रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश में देवडा मंदिर जाने मार्ग रेल्वे क्रॉसिंग के पास खड़ा है कि तस्दीक वास्ते हमराह स्टाफ ग्राम धनपुंजी देवड़ा मंदिर जाने मार्ग रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंचकर घेराबंदी कर 16 चक्का वाहन ट्रक क्रमांक RJ34GA2892 को पकड़े जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) श्री निवास मीना पिता स्व. केला प्रसाद मीना जाति मीना उम्र 47 वर्ष निवासी रतियापरा करौली तहसील मासलपुर थाना करौली जिला करौली (राजस्थान) (2) शिवलाल पिता हेतराम जाति रावभाट उम्र 32 वर्ष निवासी 20 चक आबादी. 4 LKSB तहसील पीलीबंगा, थाना गोलूवाला जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) का रहने वाला बताये जिन्हें कब्जे के 16 चक्का वाहन ट्रक क्रमांक RJ-34- GA-2892 के पीछे डाला में हल्का गुलाबी कलर का प्लास्टिक बोरी 297 नग पोटास व पीला रंग के प्लास्टिक बोरी 12 नग युरिया कुल 309 योरी किमती लगभग 5,25,300 /- (पाथ लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये) अवैध उर्वरक खाद, 02 नग मोबाईल, नगदी रकम 5900 /- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमाक 106 / 2023 धारा 420 मादवि, आ. व. अघि धारा 3, 7 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( मापुसे), सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि हरवान सिंह, प्र.आर. 1257 खेदुराम ढाकुर प्र.आर.498 बसत टोप्पो, सहा. आर. 5108 भास्कर भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This