छत्तीसगढ़ कोरबा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र में इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है कोरबा में भी 76वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से बनाया गया।
राष्ट्रीय पर्व के इस पल को कोरबा पुलिस ने और खास बना दिया पुलिस ने 80 वर्षीय निराश्रित महिला को पूरे सत्कार भाव से ध्वजारोहण करा प्रेरयीता के उदाहरण को प्रस्तुत किया है।
आपको बता दे कोरबा जिला के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में भिखारी डेरा नामक एक स्लम बस्ती है जहाँ निवासरत एक 80 वर्षीय भिक्षुक महिला निवास करती है कोरबा पुलिस ने ध्वजारोहण के लिए उन्हें सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया वृद्ध महिला ने पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी जिसके बाद पुलिस ने श्रीफल के साथ महिला का सत्कार किया।
ढलती उम्र के इस पड़ाव में अपनों को खोने के बाद बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर महिला को सम्मान देते हुए ध्वजारोहण कराना कोरबा पुलिस का आम जनो के प्रति सम्मान और अनुराग की सुंदर छवि को प्रदर्शित करता है।
वही कोरबा पुलिस के भाव की प्रशंसा करते आमजन नहीं थक रहे हैं।
ध्वजारोहण उपरांत पुलिस के सत्कार को देख वृद्ध महिला की आंखे भी नम हो गई सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को आशीर्वाद देते हुए उनके बेहतर कर्तव्यनिर्वहन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें आर्शीवाद भी दिया गया।
प्रेरणा लेते हुए समाज के हर वर्ग को इस तरह का प्रेरणादायी कार्य कर समाज में उदाहरण को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है ताकि स्वयं के द्वारा किए गए हर कार्य पर समाज और राष्ट्र को गर्व हो।