मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

Must Read

मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

वर्तमान में मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है और राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के कुछ जिलों से गुना, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात बने हुए हैं। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव गुरुवार तक रहेगा। भोपाल में सोमवार को तेज बारिश और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को शहर में भारी वर्षा होने की संभावना है। उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This