जिला के अलग-अलग क्षत्रों से वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

Must Read

जिला के अलग-अलग  क्षत्रों से वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

* दिनांक 03-07-2023 से लेकर 09-07-2023 तक विशेष अभियान चालकर कुल 74 स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी कडी में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के लिए दिनांक 03-07-2023 से लेकर 09-07-2023 तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिस तारतम्य में बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चलाया गया है। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी या गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी या गिरफ़्तारी वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है।

 जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के , थाना कोतवाली- 14, थाना बस्तर – 11, थाना बोधघाट – 10, थाना परपा – 12, थाना बकावंड – 08, थाना नगरनार – 05, थाना भानपुरी – 03, चौकी घोटिया – 03, थाना अजाक – 02, थाना बूरगूम – 02, थाना करपावंड – 02, थाना बड़ाजी – 01 और थाना कोडेनार – 01, कुल 74 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार मीना (प्रशिक्षु आईपीएस), निरीक्षक अमित शुक्ला, लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा, लीलाधर राठौर, किशोर केंवट, चंद्रशेखर श्रीवास, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, पीयुष बघेल, होरीलाल नाविक, गुणेश्वरी नरेटी की और टीम बस्तर पुलिस की अहम भूमिका रही है |

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This