गांजा बेचते सीएमओ ऑफिस के पीछे से तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

Must Read

Smuggler arrested from behind CMO office selling ganja, crime registered under Narcotics Act

रायपुर। सीएमओ ऑफिस के पीछे गांजा बेच रहे तस्कर को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत सी.एम.ओ. ऑफिस के पीछे दाई कोरा बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम किशन देव यादव निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया। जिस पर आरोपी किशन देव यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 07 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 72,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – किशन देव यादव पिता अमरजीत यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम समौडा थाना दुबौलिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This