बस्तर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स खेल मैदान हो रहे हैं तैयार

Must Read

बस्तर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स खेल मैदान हो रहे हैं तैयार

बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में अब सभी प्रमुख खेलों के राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार हैं, इतना ही नहीं अब बस्तर से ओलंपिक के स्तर तक खिलाड़ी निकल सके इसके लिए कई नए खेलों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार मैदान तैयार किए जा रहे हैं, बस्तर के लिए यह बिल्कुल नया है जगदलपुर के धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में विभिन्न इंटरनेशनल खेलों को ध्यान में रखते हुए परिसर को तैयार किया जा रहा यही के मैदान में अब लाखों रुपए की लागत से तैयार ग्राउंड में तवा फेक और हैमर फेक जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी खास बात यह है कि यह दोनों ही खेल खुले मैदान में नहीं खेले जा सकते हैं क्योंकि इसे खतरनाक माना जाता है हाथ से छूटने पर इस पर चोट भी लग सकती है इसे ही ध्यान में रखते हुए मैदान को विशेष तौर पर तैयार करना आवश्यक होता है जहां खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकें।

शुक्रवार 07 जुलाई को इस खेल मैदान को देखने के साथ खिलाड़ियों से मिलने नेशनल कोच जसविंदर भाटिया जगदलपुर आ रहे हैं फिलहाल बिलासपुर में खिलाड़ियों को इन खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके बाद यह दोनों ही खेल बस्तर के क्रीड़ा परिसर में शुरू हो सकेंगे पूरे बस्तर संभाग में जगदलपुर का क्रीड़ा परिसर इन दोनों ही खेलों के लिए पहला सर्व सुविधा युक्त परिसर होगा इससे आने वाले समय में होनहार खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे गौरतलब है कि बस्तर में राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान क्रिकेट स्टेडियम भी तैयार किया गया है लेकिन फिलहाल यहां स्थानीय प्रतियोगिताएं ही आयोजित की जा रही हैं क्रिकेट स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार फिलहाल तैयार नहीं हैं और जल्द ही प्रशासन की योजना है कि बस्तर में सभी खेलों के अनुरूप स्टेडियम तैयार किया जा सके।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This