बस्तर का बेटा साहू समाज का गौरव शुभम बना चार्टर्ड अकाउंटेंट..

Must Read

बस्तर का बेटा साहू समाज का गौरव शुभम बना चार्टर्ड अकाउंटेंट..

जगदलपुर साहू समाज का होनहार मेधावी बेटा शुभम गंजीर चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास कर बस्तर ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज का नाम रोशन कर समाज को गौरवान्वित किया है। शुभम साहू समाज से सीए बनने वाले बस्तर संभाग से प्रथम छात्र हैं, शुभम बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं, प्रारंभिक शिक्षा छोटे से गांव धनपूंजी के विद्यापति अकादमी में प्राप्त करने के पश्चात निर्मल विद्यालय में हायर सेकेंडरी परीक्षा पास कर एक्सल कोचिंग रायपुर से सी ए की कोचिंग प्राप्त कर केंद्रीय सीए की परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता अर्जित कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, शुभम गंजीर धनपुंजी निवासी राकेश_सुजाता गंजीर के पुत्र एवं बस्तर जिला साहू समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गंजीर के भतीजे हैं। उनके इस उपलब्धि पर साहू समाज पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोदावरी साहू एंव नगर साहू समाज के अध्यक्ष सुशीला साहू सहित समाज के लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This