अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करते हुए व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करते हुए व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

# आरोपी द्वारा अवैध लाभार्जन करने की नियत से अपने पास दो सफेद प्लास्टिक के झोला में रखा था 20 नग सिम्बा कंपनी का बियर, 02 नग राॅयल चेलेंज का अध्धी, व क्रेजी रोमियों का 09 नग अंग्रेजी शराब

* आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

* घटना वन विद्यालय के पास गीदम रोड जगदलपुर के पास की।

नाम आरोपी- तुलाराम सेठिया पिता स्व0 चन्दर सिह सेठिया, उम्र 60 वर्ष, निवासी खासपारा केशलूर थाना परपा जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में बोधघाट थाना में मुखबीर से मिले सूचना पर कि एक अधेड उम्र का व्यक्ति जो अपने पास दो सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में बीयर व अंग्रेजी शराब रखा है बिक्री के लिये ग्राहक का इंतजार में है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर हमराह स्टाफ व गवाहों के वन विद्यालय के पास गीदम रोड जगदलपुर में जाकर सूचना की तस्दीकी की गई जो मुखबीर सूचना सही पाया गया मौके पर आरोपी तुलाराम के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में रखे 20 नग सिम्बा कंपनी का बीयर 650 एम.एल. वाला, 02 नग राॅलय चेलेंज के अग्रेजी शराब अध्धी 375 एम.एल. वाला व 09 नग क्रेजी रोमियो का अंग्रेजी शराब पौवा 180 एम.एम. वाला मिला जिसकी अनुमानित कीमत रूपये 6,240 /- है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपी तुलाराम से उपरोक्त अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय जगदलपुर में पेश गया है।

जप्त संपत्ति:-
(1) सिम्बा कंपनी का बीयर 20 नग प्रत्येक 650 एम.एल वाला कुल 13.000 एम.एल (13 लीटर) प्रत्येक का खुदरा मूल्य 210/-रूपये
(2) राॅयल चैलेंज का अंग्रेजी शराब अध्धी 02 नग प्रत्येक 375 एम.एल. वाला कुल 0.750 एम.एल.(0.750 लीटर जिसपर खुदरा मूल्य अंकित नहीं दोनों अध्धी की अनुमानित कीमत 960/-रूपये।
(3) क्रेजी रोमियो का अंग्रेजी शराब पौवा 09 नग प्रत्येक 180 एम.एल. वाला कुल 1.620 एम.एल.(01.620 लीटर) प्रत्येक का खुदरा मूल्य 120/-रूपये है

 कुल अंग्रेजी शराब की जप्त मात्रा 15.370 लीटर कुल कीमती 6,240/-रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:-
निरीक्षक – दिलबाग सिंह,
प्र0आर0 – छगनलाल डहरिया(विवेचक), राजेश कुमार सिह
आर0 – विजय तिर्की, तोमेश्वर चन्द्राकर, राकेश मण्डावी

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This