दुबई के इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर हुए सम्मानित हुए सिवनी के सलीम रहमान

Must Read

दुबई के इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर हुए सम्मानित हुए सिवनी के सलीम रहमान

सिवनी जिले के एक छोटे से गांव गोपालगंज से शुरू हुए पत्रकारिता के सफर को आगे बढ़ाते हुए नागपुर फिर मुंबई और अब दुबई तक पहुंचने वाले सलीम रहमान बहुत ही संघर्ष करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमा चुके हैं। वह लगातार सफ़लता हासिल करते हुए आगे बढ़ते रहे हैं l

सिवनी के छोटे से अखबार में कुछ लाइनें लिखते हुए, सलीम रेहमान ने संवाददाता की भूमिका 2008 से निभाते हुए।

अपने अंदर के पत्रकारिता को निखारते हुए वे धीरे से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब डिजिटल मीडिया का अब खुदका बोल इंडिया न्यूज़ के नाम से डिजिटल चेंनल
में कार्य करते हुए अपने पैर जमा चुके हैं।
और अब बोल इंडिया न्यूज़ भारत के अलग-अलग राज्यों में रिपोर्टिंग करता है।

अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के दम पर सलीम रहमान क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़े और फिर चढ़ते ही चले गए।

इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा ।

क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज दुबई में बोल इंडिया न्यूज़ को अपना झंडा गाड़ने में सफलता दिला कर सलीम ने सिवनी ज़िले का नाम फ़िर और रौशन किया है और सलीम का यह सफर लगातार बढ़ते ही जाएगा नागपुर से मुंबई और मुंबई से आज दुबई में जिस तरह से सलीम रहमान को अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
निसंदेह सराहनीय और प्रशंसनीय है l

सलीम कहते हैं कि कई बार ऐसा लगा कि शायद अब न हो पायेगा। संघर्ष के दौरान आने वाली परेशानियां किसी भी इंसान को डगमगा देती हैं । लेकिन हर तूफान को लांघकर आगे बढ़्ने वाले ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं।

सलीम की यह क़ामयाबी युवाओं के लिए एक प्रेणना है। सलीम का जज्बा बताता है कि एक न एक दिन सलीम अपने गांव से लेकर देश तक अपनी माटी का नाम रौशन करेंगे।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This