स्कूली बच्चों का पाठ्यक्रम होगा प्रसारित, अब टीवी के जरिए पढ़ाई करेंगे बच्चे

Must Read

स्कूली बच्चों का पाठ्यक्रम होगा प्रसारित, अब टीवी के जरिए पढ़ाई करेंगे बच्चे

छात्र अब अपने पाठ्यक्रमों की पढ़ाई टीवी देखकर कर सकेंगे। भारत सरकार के सहयोग से एक जुलाई से पीएम ई-विद्या के नाम से तीन टीवी चैनलों की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशन, रिचर्स एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। इन टीवी चैनलों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी विषयों का प्रसारण किया जाएगा। वर्तमान में तीन चैनेल से प्रसारण शुरू किया गया है। 29 जुलाई 2023 को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चैनेल चैनल की शुरुआत करेंगे।

वर्तमान में प्रसारित कार्यक्रम इस प्रकार है-

*कक्षा 12 वीं के लिए चैनेल नंबर 2068 –

–सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रसारित विषय – गणित, रसायन, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, हिंदी

मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रसारित विषय – जीव विज्ञान, भौतिकी, भुगोल, इतिहास, लेखाशास्त्र, अंग्रेजी

कक्षा 11वीं के लिए चैनेल नंबर 2069

–सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रसारित विषय – गणित, रसायन, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, हिंदी
मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रसारित विषय – जीव विज्ञान, भौतिकी, भुगोल, इतिहास, लेखाशास्त्र, अंग्रेजी

कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए चैनेल नंबर-2070

–कक्षा 9वीं, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सभी विषय
–कक्षा 10वीं मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सभी विषय

सीबीएसई 10वीं-12वीं की पूरक प्रायोगिक परीक्षा छह जुलाई से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा के पूरक छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छह से 20 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। नियमित छात्र अपने स्कूल में ही प्रायोगिक परीक्षा देंगे, जबकि प्राइवेट छात्र थ्योरी के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्रायोगिक परीक्षा देंगे। थ्योरी की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से: 10वीं की थ्योरी की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को शुरू होगी जो 22 जुलाई तक चलेगी। वहीं 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को होगी। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This