अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, अपनी मांगों को लेकर बैठेंगे धरने पर

Must Read

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, अपनी मांगों को लेकर बैठेंगे धरने पर

रायपुर- लंबे समय से शासन के सामने अपनी मांगों को लेकर उसके निराकरण का इन्तजार कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शासन से इसके निराकरण की मांग लेकिन इसकी पूर्ति नहीं होने पर अब वे बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। स्वास्थय कर्मचारियों ने मांग में यह भी कहा कि संविदा में कार्यरत स्टॉक का नियमतिकरण किया जाये एवं नर्सिग स्टॉक को श्रमिक दर में लेने कि प्रथा को बंद किया जाय ।

ये है स्वास्थय कर्मियों की मांगे…

संचालक स्वास्थ्य सेवाएं / संचालक चिकित्सा शिक्षा / आयुष संचालनालय द्वारा शासन निर्देश पर, स्टाफ नर्स, सिस्टर ट्यूटर उप नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, मानसिक अस्पताल सेंद्री बिलासपुर का नर्सिंग व अन्य संवर्ग, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पु. एवं महिला, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नेत्र सहायक अधिकारी, रेडियोग्राफर, रेडियोथेरपी टेक्निशियन, डायलाइसिस टेक्निशियन, एन. एम.ए., ओ.टी. टेक्रिशियन, ई. सी.जी. टेक्निशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, समस्त स्टोर कीपर, ड्रेसर, मलेरिया निरीक्षक, फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन, जूनियर मलेरिया निरीक्षक, लिपिक संवर्ग के समस्त पद, अधीक्षक, प्रशासकीय अधिकारी, वाहन चालक, रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आयुर्वेद, आयुर्वेद फार्मासिस्ट, ग्रंथपाल, पंचकर्म सहायक, 1997 के पूर्व से कार्यरत अंशकालिक स्वच्छक, एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी तथा अन्य पद कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने समिती बनाकर वेतन सुधार / विसंगति निवारण का प्रेषित किया है उसे मंजूरी देकर तत्काल लागू किया जाय तथा नर्सिंग सासाठी मेरा प्रदान किये जाये। मन में की जा रही नियमित भर्तियों के पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / स्वास्थ्य विभाग / चिकित्सा शिक्षा विभाग / आयुष विभाग / जीवन दीप समिती / डी.एम.एफ. अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा एवं अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण किसी जाय उसके बाद नियमित भर्ती की जाय, अथवा समान कार्य पर समान वेतन व समान भत्ते दिए जाय, एवं सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाय।

डिप्लोमाधारी स्टाफ नर्स को 3 वेतन वृद्धि एवं डिग्री धारी स्टाफ नर्स को 4 वेतन वृद्धि का लाभ जो वर्ष 1985 से दिया जा र तथा वर्तमान में भी मध्यप्रदेश में दिया जा रहा है, इसे विगत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ में नहीं दिया जा रहा है तथा अब वसूली की जा रही है, अतः इस वसूली पर रोक लगाते हुए वेतन वृद्धि लाभ को समस्त स्टाफ नर्स के लिए निरंतर रखा जाय । स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, रेडियोग्राफर का पदनाम रेडियोलॉजी ऑफिसर, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन का पदनाम रेडियोथेरेपी ऑफिसर, डार्क रूम असिस्टेंट का पदनाम सहायक रेडियोलॉजि ऑफिसर फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का पदनाम फार्मेसी ऑफिसर, ड्रेसर का ओर्थोपेडिक टेक्निशियन किया जाए।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This