पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी ने पद से दिया इस्तीफा

Must Read

पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी ने पद से दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी सहयोगी और ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री लॉर्ड जैक गोल्डस्मिथ ने मौजूदा ऋषि सुनक सरकार पर जलवायु मुद्दों के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। गोल्डस्मिथ ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनक की पर्यावरण के प्रति ‘रुचि’ नहीं है। सोशल मीडिया पर जारी त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, ‘‘हमारे सामने आई सबसे बड़ी चुनौती के प्रति इस सरकार की उदासीनता के कारण अपनी वर्तमान भूमिका को जारी रखने में मैं असमर्थ हूं।’’उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से ब्रिटेन ने विश्व मंच से कदम खींच लिये हैं और जलवायु एवं प्रकृति पर अपना नेतृत्व वापस ले लिया।गोल्डस्मिथ, सुनक और जॉनसन, तीनों ही सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं।गोल्डस्मिथ (48) लंबे समय से एक प्रकृति संरक्षणवादी हैं, जिन्हें जॉनसन ने इस्तीफा देने से करीब एक साल पहले संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में नियुक्त किया था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This