मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं?

Must Read

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं?

इंफाल: हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में चल रहे संकट के ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, बीरेन सिंह आज दोपहर करीब 1 बजे मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. राज्य में करीब दो महीने की अशांति के बाद वह राज्य में शांति स्थापित करने में विफल रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, बीरेन सिंह को विकल्प दिया गया था कि या तो वह अपना इस्तीफा दे दें या फिर केंद्र हस्तक्षेप करेगा और कार्यभार संभालेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री के पास अपना इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.

दरअसल हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि सरकार को मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने पर विचार करना चाहिए. इस फैसले के बाद से ही राज्य में तनाव का माहौल पैदा हो गया था. कूकी संगठन इसके विरोध में मार्च निकाल रहे थे. ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान 3 मई को हिंसा भड़क गई थी और तब से ही मणिपुर में रह-रहकर दंगे हो रहे हैं.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This