रोजगार के लिए भाजपा ने किया एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन….

Must Read

BJP protested against SECL Manikpur management for employment….

बिलासपुर : स्थानीय भू स्थापित को ठेका कंपनी में रोजगार देने के लिए भाजपा द्वारा एसईसीएल के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व गृहमंत्री रामपुर विधायक ननकी राम कंवर के नेतृत्व में भू स्थापित ने किया।

एसईसीएल मानिकपुर क्षेत्र के दादरखुर्द, भिलाई खुर्द, ढेलवाडीह, रापाखर्रा कुदरीखार के प्रभावित किसान परिवार के सदस्यों द्वारा सरजू अजय जिला अध्यक्ष अनु जाति भाजपा के आहवान पर मानिकपुर कालरी में ठेका कंपनी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बढ़ी संख्या में आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आंदोलन करने वालों के प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए बुलाया गया प्रबंधन द्वारा आंदोलन करने वालों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है!


एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन के सामने आंदोलनकारी बन रहे चुनौती…

एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन के सामने भू स्थापितो को ठेका कंपनी में रोजगार देने के नाम पर कईं अलग अलग संगठन बनाकर आंदोलन करते हैं जिससे प्रबंधन को समझ नहीं आ रहा की किस संगठन को प्राथमिकता दी जाए!

एक संगठन का नेतृत्व अमन पटेल कर रहे जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का समर्थन प्राप्त है दुसरे संगठन का नेतृत्व सरजू अजय कर रहे जिसे पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का समर्थन प्राप्त है तीसरे संगठन का नेतृत्व सिमोन कर रहे जिसे तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा का समर्थन प्राप्त है और चौथे संगठन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना प्रदेश मंत्री दिलिप मिरी कर रहे हैं ऐसे में एसईसीएल प्रबंधन के सामने भू स्थापितो को ठेका कंपनी में रोजगार देने में अस्मंजस की स्थिति बनी है!

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This