पुल बनाने के लिए खड़ा किया गया स्ट्रक्चर पहली बारिश में बहा

Must Read

The structure erected to build the bridge washed away in the first rain

दुर्ग। धमधा और अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी, आमेर और ननकट्ठी नाला के संगम सगनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है. यहां पुल बनाने के लिए स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था, जो कि पहली ही बारिश में बह गया. जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था. लेकिन कार्य काफी धीमा हो रहा है. बताया जा रहा है कि 400 मीटर लंबे बनने वाले इस पुल के लिए 16.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है.

सगनी घाट नदी के ऊपर बने इस 400 मीटर लंबे ब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग शिवनाथ नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए पहुंचते हैं। ब्रिज में अभी तक न तो कोई रेलिंग बनी है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं। गार्ड न होने लोग अपनी जान खतरे में डालकर ब्रिज के ऊपर चढ़ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी से हुए अनुबंध के मुताबिक ठेकेदार को इस ब्रिज का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू कर 16 महीने में 11 अप्रैल 2022 में पूरा करना था। लेकिन ठेकेदार ने निर्माण में देरी की और पुल जून 2023 तक 70 प्रतिशत भी नहीं बन पाया है.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This