कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा होम-स्टे हितग्राहियों को कराया गया कोरापुट भ्रमण

Must Read

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा होम-स्टे हितग्राहियों को कराया गया कोरापुट भ्रमण

जगदलपुर- बस्तर संभाग की नैसर्गिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक भव्यता पर्यटकों को हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती है। इस हेतु सामुदायिक पर्यटन को बढ़ावा देने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से लगे गांवों में होमस्टे संचालन हेतु 10 हितग्राहियों को ऋण दिया गया है। हितग्राहियों को इसी दिशा में कोरापुट का दो दिवसीय भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण आयोजन में आईआईटीएम भुवनेश्वर के प्रोफेसर मोहम्मद नाहर मुख्य विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे।

निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान धम्मशील गणवीर ने इस बारे में बताया कि होमस्टे संचालन की बारीकियों को समझने और स्वयं देखने हेतु इस एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यशाला में हितग्राहियों को होमस्टे संचालन की प्रक्रिया, मेहमान नवाजी के तरीकों, गेस्टरूम की सारी बारीकी, हाउसकीपिंग आदि का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This