सिगरेट पीने पर छात्र को मिली मौत की सजा, शिक्षक ने पीट-पीटकर ली जान

Must Read

सिगरेट पीने पर छात्र को मिली मौत की सजा, शिक्षक ने पीट-पीटकर ली जान

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक शिक्षक ने बर्बरता की हदें पार कर दीं, छात्र को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। आरोप है कि छात्र सिगरेट पी रहा था और उसे ऐसा करते हुए टीचर ने देख लिया था। मृतक छात्र का नाम बजरंगी कुमार है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बजरंगी जिस स्कूल में पढ़ाई करता है, आरोपी शिक्षक उस स्कूल का चेयरमैन है। स्कूल मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास स्थित है। परिजनों के मुताबिक, अभी दो महीने पहले ही बजरंगी का स्कूल में एडमिशन कराया गया था। वहीं, घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद कर के स्कूल का चेयरमैन फरार हो गया है। बताया जा रहा है स्कूल को जल्द ही सील किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इसके लिए एक पत्र डीईओ को लिखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, घर का एक मोबाइल खराब हो गया था। उसे बनवाने के लिए बजरंगी मधुबन गया था। इस बीच कथित तौर पर वह हरदिया पुल पर सिगरेट निकालकर पीने लगा। वहीं, रास्ते से जा रहे स्कूल के चेयरमैन ने छात्र को सिगरेट पीते हुए देख लिया। फिर छात्र को पकड़कर सीधे स्कूल ले गए।

बजरंगी के परिजनों का आरोप है कि स्कूट के टीचर ने बजरंगी का कपड़ा उतारकर बेल्ट से जमकर पीटा। इसके बाद बजरंगी वहीं बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। उसे इलाज के लिए मधुबन के ही एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

आरोपी टीचर का नाम विजय यादव है। मृतक छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। बजरंगी के पिता पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। छात्र की मां का आरोप है कि बच्चे को कब स्कूल ले जाया गया, पिटाई के बाद कब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसकी स्कूल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This